रायपुर. राजधानी में आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक नीरज कमरानी कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाई है. मृतक ने सुसाइडल नोट छोड़कर कर्ज का जिक्र किया है. यह घटना तेलीबांधा क्षेत्र की है.
पुलिस ने युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद कर मामले की जांच में जुटी है. युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है – आज मैं कर्ज करने कारण मर रहा हूं, दो महिलाओं का नाम जिक्र करते हुए आगे लिखा है कि कृप्या मेरे परिवार वालों को परेशान मत करना.
जानकारी के मुताबिक, नीरज कमरानी तेलीबाँधा स्थित गली नंबर-07 में रहता था. नीरज कमरानी मेडिकल स्टोर का संचालक है. सूत्रों के मुताबिक, नीरज व्यापार के सिलसिले से बाज़ार से 6-7 लाख रुपए का कर्ज लिया हुआ था, जिसे लेकर वो परेशान चल रहा था.
तेलीबंधा थाना प्रभारी फैजूल शाह होदा ने बताया कि मेडिकल संचालक नीरज कमरानी ने आत्महत्या की है. पुलिस को मौक़े से सुसाइडल नोट बरामद हुआ है, जिसकी जाँच की जा रही है. सुसाइडल नोट पर कई नामों का जिक्र किया गया है, जिन्हें बुलाकर पूछताछ की जाएगी. पूरे मामले पर जाँच की जाएगी.