बिलासपुर 23 मई। आखिरकार हाईकोर्ट के निर्देश पर यहां से हवाई सेवा जल्द प्रारंभ करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधीश पी दयानंद दलबल के साथ चकरभाठा हवाई पट्टी पहुंचे और उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बिलासपुर से भी हवाई सेवा शुरू हो जायेगी।
चकरभाठा एयरपोर्ट उड़ान सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। मंगलवार को कलेक्टर पी दयानंद ने खुद चकरभाठा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर पी दयानंद के मुताबिक ‘हवाई पट्टी के निर्माण का काम पूरा हो गया है, अब सिर्फ लाइसेंस मिलना बाकी है, जल्द ही लाइसेंस की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि बिलासपुर से भी हवाई सेवा अब जल्द ही शुरू हो जायेगी। आपको बता दें कि बिलासपुर प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर है और यहां काफी संख्या में हवाई यात्री रायपुर से यात्रा करते हैं, ऐसे में बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू होने से रायपुर के लोगों को काफी सहूलियतें बढ़ जायेगी। इससे पहले जगदलपुर में भी हवाई सेवा की तैयारी पूर्ण है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्लेन भी जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। एयरपोर्ट की बनावट को मुख्यमंत्री रमन सिंह भी सराह चुके हैं। पिछले कई सालों से नेताओं द्वारा यहां पर हवाई सेवा की घोषणा की जाती रही है लेकिन चकरभाठा हवाई पट्टी से अब जाकर लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिल पाएगी।