बिलासपुर. शहर में विकास को नहला धुलाकर दिखाने भाजपा की अमर सरकार सड़कों को चमका रही है तो विपक्ष में कांग्रेस विकास की बखिया उधेड़ने में लगी है।
चुनाव में अभी छह माह का वक्त है और इतने पहले से सियासत करने वाले मुद्दों को धार देने लगे हैं. भले निगम तनख्वाह देने में कंगाल हो पर अमर सरकार के सिपहसलार मेयर सड़कों को चमकाने, गार्डन का रंगरोगन और साफ सफाई कराने में लगे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडे ने अमर सरकार के चिमटना जारी रखा है।
एक बार बिहार की सड़कों की तुलना लालू यादव ने हेमामालिनी के गालों से की थी ठीक इसके उलट कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडे ने शहर के सड़कों की तुलना ब्यूटी पार्लर के मेकअप से करते हुए अमर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि शराब और चखना, कमीशन से हर वार्ड में कार्यालय खोले जा रहे हैं. चौदह साल के बुरे दौर को जनता याद रखी है और इस बार झांसे में नहीं आने वाली है, हार के डर से कुछ भी कर लें पर शहर बदलाव चाहता है।