बिलासपुर.पिछले दो दिनों से आसमान में छाई बदली ने आज अचानक बरसना शुरू कर दिया । बिलासपुर शहर में बिन मौसम बरसात का इस साल का यह पहला नजारा था। आसमान में दो दिनों से बदली की लुका छिपी चल रही थी और ऐसा लग रहा था कि मौसम कुछ बदल सकता है। अचानक हुई बारिश ने मौसम को जरूर ख़ुशगवार बना दिया और लौटती हुई सर्दी ने एक बार फिर से सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है । मौसम जानकारों ने पहले ही हल्की बारिश और मौसम परिवर्तन के संकेत दिए थे । जानकारों का कहना है कि अगले 2 दिनों तक लोगों को अचानक बदले हुए मौसम का सामना करना पड़ेगा । इस बीच पिछले कुछ दिनों से तीखी धूप ने लोगों को परेशान कर दिया था और कहीं ना कहीं इसबार तेज़ गर्मी पड़ने का एहसास भी जगा दिया था लेकिन अचानक हुई आज बारिश ने मौसम में घुल रही गर्मी के एहसास को कमजोर कर दिया है । बदलते मौसम में कभी गर्मी तो कभी सर्दी का विपरीत असर लोगों के सेहत पर भी साफ़-साफ़ देखने को मिल रहा है । अस्पतालों में इन दिनों सर्दी-खांसी,वायरल फीवर जैसे और भी कई संक्रामक बीमारियों के मरीज में इज़ाफ़ा हुआ है । डाक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम या अचानक हुए मौसम परिवर्तन के दौरान लोगों को विशेष तौर पर सावधान रहना चाहिए । शरीर में बीमारियों का संक्रमण होने का डर बदलते मौसम में और ज्यादा बढ़ जाता है ।