कांग्रेस का जेल भरो आंदोलन,पार्टी के दिग्गज नेता हुए गिरफ्तार, पांडेय और उनकी टीम ने कहा ‘मैं भी भूपेश’..

रायपुर.सरकार में मंत्री राजेश मूणत की अश्लील सीडी कांड के मामले में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को जेल भेजे जाने के प्रदेश भर के कांग्रेसियो ने जेल भरो आंदोलन किया।इस दौरान राजीव भवन से निकले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिंया, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, डॉ चरण दास महंत समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लोधीपारा चौक पर गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पंडरी तराई मैदान में रखा गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर झूमाझटकी हुई |
मालूम हो कि मंत्री राजेश मूणत सीडी कांड के मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट के आदेश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को 14 दिनों के लिए जेल भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को जेल भरो आंदोलन का एलान किया था, इसके तहत प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित प्रदेश भर के तमाम कांग्रेस नेता रायपुर पहुंचे और राजीव भवन में बैठक के बाद भवन से जेल भरो आंदोलन के लिए निकले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, चरण दास महंत, रविंद्र चौबे सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लोधी पारा चौक के पास गिरफ्तार लिया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर झूमाझटकी हुई |

शैलेश और उनकी टीम ने किया विरोध..

राजधानी में जेल भरो आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय और पार्षद शैलेंद्र जायसवाल, स्वप्निल शुक्ला समेत अन्य कांग्रेसियो ने भी हिस्सा लिया इस दौरान भूपेश बघेल को जेल भेजे जाने से नाराज कांग्रेसियो ने हाथों में मैं भी भूपेश लिखा झंडा लेकर अपनी आवाज बुलंद की वही शैलेश पांडेय ने सरकार की कारगुजारियों पर जमकर निशाना साधा और श्री बघेल की गिरफ्तारी को गलत ठहराया।

You May Also Like

error: Content is protected !!