बिलासपुर.टीचर ने भरी क्लास में एक छात्र को इसलिए बुरी तरह पीटा क्योंकि बच्चे क्लास में हल्ला कर रहे थे.कोनी के केपीएस स्कूल में हुई एक घटना सामने आई है. टीचर की मार से छात्र के चेहरे पर चाटों के निशान पड़ गए है . वहीं इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन मामले को दबा कर उक्त टीचर को शोकाज नोटिस देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिस में है. इस मामले में बयान देने से भी बच रहा है
मिली जानकारी के अनुसार गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के प्रोफेसर डॉक्टर एचएस तिवारी का पुत्र अनुज तिवारी कोनी के कृष्णा पब्लिक स्कूल में 10वी क्लास का छात्र है. गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे क्लास का एक पीरियड खाली था. टीचर के नहीं आने से बच्चे आपस में बात करने में लगे रहे . इस बीच क्लास रूम के पास से गुजर रहे टीचर प्रणय शर्मा को क्लास रूम का शोरगुल सुनाई दिया. क्लास मे जाते ही बिना आव देखा ना ताव सामने खड़े अनुज को बेरहमी से चाटें मारने लगे. छात्र की इस तरह पिटाई देखकर बाकी छात्र भी सहम गए. इधर टीचर ने छात्र की ऐसी पिटाई की कि उसके गालों पर चाटों के निशान पड़ गए हैं. वहीं अनुज में सारी बाते अपने परिजनों को बताई तो स्कूल प्रबंधन टीचर को बचाते हुए मामले को दबाने में लग गया है. छात्र के पिता ने omgnews.co.in को बताया कि स्कूल के प्रिंसपल ने कारवाई के नाम पर टीचर को सिर्फ शोकाज नोटिस देकर मामूली समझाइश दिया है. श्री तिवारी का आरोप है कि पहले भी केपीएस स्कूल टीचर्स द्वारा बच्चों की बिना वजह बेरहमी से पिटाई करने की घटना हो चुकी है. फिलहाल अपनो से चर्चा कर टीचर और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत करने के बारे में विचार किया जा रहा है. ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो केपीएस स्कूल के टीचर्स का कोई दबाव नही है.इसके एवज में वो लोग बच्चों की बेरहमी से पिटाई करते है. इधर स्कूल प्रबंधन का पक्ष लेने omgnews ने वाइस प्रिंसपल रमन मिश्रा के मोबाइल नम्बर 9200195009 पर कॉल किया तो उनका नम्बर बंद मिला.