बिलासपुर । रतनपुर नगर पंचायत से महज छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित हजारों हेक्टयर में फैले खुंटाघाट वन क्षेत्र में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई. लेकिन सूचना के कई घंटों बाद भी वन विभाग ने मामले में कोई तत्परता नहीं दिखाई. नतीजन आग पूरे खूंटाघाट पहाड़ में फैल गई। जिससे वहा छोटे-मोटे कई पेड़ पौधे जलकर राख हो गए।
इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 2 बजे खूंटाघाट के जाली पहाड़ में भीषण आग लग गई. जो कि 20 से 25 हेक्टेयर क्षेत्र में काफी तेजी से फैलती चली गई लेकिन इस ओर वन परिक्षेत्र रतनपुर ने कोई ध्यान नहीं दिया इस पहाड़ी जंगल की देखरेख वन कर्मचारी करते हैं लेकिन घटना के दौरान कोई वन कर्मचारी मौके पर मौजूद नही था।विभाग की इस लापरवाही के कारण नीम सागौन के साथ कई अन्य प्रजातियों के छोटे बड़े पेड़ पौधे पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।
रेंजर कव्हरेज से बाहर..
मामले में वन परिक्षेत्र रेंजर सीआर नेताम के मोबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश की गई तो वह भी कवरेज एरिया से बाहर थे ।