गरीबों को कर्ज बांटकर आयुक्त चौबे ने अमर से पाया सम्मान..

बिलासपुर: दीनदयाल-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में बेहतर कार्य करने पर नगर पालिक निगम बिलासपुर को सम्मानित करते हुए अवार्ड से नवाज़ा गया है।यह अवार्ड राजधानी रायपुर में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे को दिया गया।

मिशन के अंतर्गत शहरी ग़रीब व्यक्तियों एवं स्व-सहायता समूह की आजीविका हेतु ऋण चिन्हांकन, स्वीकृति एवं वितरण में उत्कृष्ट कार्य किया गया था। इसमें शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले शहरों में बिलासपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

ये किया काम..

१.व्यक्तिगत ॠण का लक्ष्य 190 से दोगुना ज्यादा 320 दिया |
२.समूह ॠण में लक्ष्य 20 की जगह 26 समूह को लाभ |
३. स्व रोजगार श्रेणी में लक्ष्य 101 से अधिक 105 ॠण का वितरण ।

राजधानी में नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल से सौमिल रंजन चौबे ने पुरस्कार पाने के बाद कहा कि “यह उपलब्धि बेहतर टीम वर्क का परिणाम है। कार्यक्रम में मिशन प्रबंधक सुश्री प्रज्ञा पोर्वाल, विरेंद्र आचार्य एवं जी पद्मवती को भी सम्मान मिला और यहां रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक नीलाभ झा, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर समिति ब्रह्म सिंह एवं संचालक नगरीय प्रशासन निरंजन दास उपस्थित थे।

You May Also Like

error: Content is protected !!