बिलासपुर.राजकिशोर नगर वार्ड नं 18 चंदन आवास के रहवासी गंदा पानी आने से परेशान है हर साल गर्मी के सीजन में इस क्षेत्र के लोग को पानी को लेकर जद्दोजहद करते हैं घरों में लगे नल की टोटियों से मटमैला पानी आने से चंदन आवास के लोगो की दिनचर्या किसी जंग लड़ने से कम नही है।
लिंगयाडीह ग्राम पंचायत के राजकिशोर नगर चंदन आवास के घरों के नलों की टोटियों में लगातार गंदा पानी आ रहा है यहां के रहवासियों ने बताया कि हर गर्मी के सीजन में पानी के तरसना पड़ता है कभी पानी गंदा आता है तो कभी नलों की टोटियां सुखी ही रह जाती है कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से समस्या बताई गई मगर कोई हल नही निकलता चंदन आवास में पिछले करीब 4 साल से पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है मजबूरन मटमैले पानी का इस्तेमाल करना पड़ता है आसपास बोर भी कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है वाटर लेवल डाउन होने के कारण पानी नही आ रहा जो पानी आ भी रहा है वह भी गंदा ऐसे में चंदन आवास के लोगो की दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है।