बिलासपुर. चकरभाठा हवाई पट्टी से उड़ान शुरू करने को लेकर शहर में जारी जन आंदोलन में नगर विधायक ने भी अपनी ताकत झोंक दी है देश की राजधानी में विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री से फोन पर चर्चा कर उन्हें विमानन सेवा जल्द से जल्द शुरू करने शहर वासियों की व्यथा से अवगत कराया है।
नगर विधायक शैलेश पाण्डेय इन दिनों दिल्ली प्रवास पर है मुद्दा है शहर से लगे चकरभाठा हवाई पट्टी से विमानन सेवा शुरू कराना पिछले दिनों से राघवेंद्र राव परिसर में विमानन सेवा प्रारंभ करने हवाई संघर्ष समिति द्वारा जारी जन आंदोलन के मद्देनजर विधायक ने भी वायु सेवा जारी करने जोर दिया है।उन्होंने हरदीप सिंह पूरी केंद्रीय आवास व नगरीय विकास उड्डयन,वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से इस मसले को लेकर पत्र लिखकर फोन पर चर्चा की और शहर में विमानन सेवा जल्द शुरू करने का आग्रह कर कहा कि बिलासपुर में हाईकोर्ट,एसईसीएल, एनटीपीसी के साथ अन्य छोटे बड़े उद्योग संभाग में स्थापित है इसके अलावा कई कारणों से भी बिलासपुर प्रसिद्ध है शिक्षा, व्यवसाय,स्वास्थ,रोजगार की दृष्टि से शहर काफी आगे है मगर विमानन सेवा नही होने से शहरवासियों को राजधानी रायपुर पर निर्भर होना पड़ता है जिससे बिलासपुर पिछड़ रहा है।
विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री से चर्चा में विमानन सेवा के लगने वाली उन तमाम कंडीशन को बताया जो चकरभाठा हवाई पट्टी पर पूरी हो चुकी है।वही राज्य सरकार द्वारा लगातार वायु सेवा शुरू करने पत्र लिखकर प्रयास किया जा रहा है मगर विमानन सेवा अबतक शुरू नही हो पाई है।
देश के बड़े शहरों की उड़ान पर जोर..
विधायक श्री पाण्डेय ने केंद्रीय राज्य मंत्री को लिखे गए पत्र में बिलासपुर से दिल्ली, ओड़िसा,कोलकाता और मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर जोर दिया है शैलेश पाण्डेय ने बताया है कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पूरी से मेरी कुछ ही देर की चर्चा हुई जिसमें उन्होंने मेरी बातों को बड़ी बारीकी से सुना है मैंने विमानन सेवा शहर में नही होने से नगर वासियों की व्यथा से उन्हें अवगत कराया है साथ ही वायु सेवा को लेकर जारी जन आंदोलन के साथ बीते दिनों से चकरभाठा से हवाई सेवा शुरू करने लगातार उठ रही मांग से अवगत कराया है मुझे उम्मीद है कि नगर वासियों की तरफ से मेरी इस मांग पर केंद्र जल्द विचार कर शहर को वायु सेवा से जोड़ने की सौगात देगा।
शासन की ओर से भी जा चुका पत्र..
चकरभाठा से हवाई सेवा शुरू करने राज्य सरकार भी लगातार प्रयासरत है विमानन सेवा के संचालक टामन सिंह सोनवानी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला को बुधवार को भेजे गए पत्र में कहा है कि देश के छोटे शहरों को विमान सेवा उपलब्ध कराने के लिए महत्वकांक्षी रिजनल कनेक्टिविटी योजना बनाई गई है।छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके लिए जगदलपुर, बिलासपुर(चकरभाठा),अम्बिकापुर(दरिमा) एयरपोर्ट को तैयार किया है।जगदलपुर और बिलासपुर(चकरभाठा) एयरपोर्ट को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से दो-सी,विजुअल फ्लाइट रूल्स श्रेणी का सार्वजनिक उपयोग श्रेणी का लाइसेंस भी प्राप्त हो चुका है।