बिलासपुर. प्रदेश में नक्सल समस्या के कारण जवान शहीद हो रहे है और प्रदेश सरकार विकास का ढोल पीट रही है।कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडे ने कहा कि कुछ दिन पहले भी गरियाबंद मे दो जवान शहीद हो गये थे।ऐसे ही लगातार बस्तर में हमारे जवानों को मौत के घाट उतारा जा रहा है और सरकार केवल अपने बयान देकर छुट्टी पा जाती है।केन्द्र के मंत्री भी बड़े-बड़े बयान देते है और राज्य के मुखिया भी केवल बयान ही देते हैं. इससे समस्या नहीं सुलझ रही है।श्री पांडे ने कहा कि प्रतिवर्ष हम अपने सैकड़ों जवानो को खो देते है न जाने कितना फण्ड नक्सल समस्या के लिये आता है वो कहां जाता है। नक्सल समस्या को रोकने मे सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। सरकार केवल सत्ता की लालची है आमजन की समस्या से उसका कोई लेना देना नहीं रह गया है। पुलिस के एक बडे अधिकारी ने भी सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार केवल खाना पूर्ति करती है।वास्तव में कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है और नक्सल समस्या प्रदेश मे लगातार बढ़ रही है।गरियाबंद और कवर्धा भी नक्सलियों की गिरफ्त में आ चुका है और सरकार केवल अपने झूठे विकास का ढोल पीट रही है और जनता को लालच दे रही है ताकी चुनाव मे वोट मिले। श्री पांडे ने कहा कि पूरे प्रदेश मे आदिवासी हो या किसान सभी परेशान है सरकार की गलत नीतियों से और सरकार को कोई सुध नही है। जवानो को मौत से सरकार दुखी वास्तव में नहीं है केवल चुनाव के लिये फोर्स बुलाई जा रही है जवानो के परिवार भी अक्सर दुखी है।