बिलासपुर. टिकरापारा बस्ती में जुए के फड़ की सूचना पाकर रेड करने पहुची क्राइम ब्रांच की टीम को मोहल्ले की महिलाओं ने घेर लिया इस बीच पुलिस कर्मियों और महिलाओं के बीच झूमाझटकी भी हुई इधर इस घटना की खबर लगते ही कुछ थाना प्रभारियों को कोतवाली थाना बुलवा लिया गया वही पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा बस्ती में बावन परियों के खेल की सूचना पाकर क्राइम ब्रांच के कुछ सूरवीर मौके पर पहुच गए बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच को देखते ही जुवारी भागने लगे इधर पुलिस ने मोहल्ले नीलू गोयल, राकेश बोले,चंद्र कुमार सोनकर,अजय सोनकर और सतेंद्र गोले को जैसे ही हिरासत में लिया टिकरापारा की महिलाएं क्राइम ब्रांच टीम पर पिल पड़ी और पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी पर उतर आई महिलाएं जुआरियों को नही ले जाने देने पर अड़ी रही इधर मौके की नजाकत को भाप कर क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना की से सूचना वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद मौके पर पीसीआर वैन और कुछ पुलिस कर्मियों को रवाना कर स्थिति को संभाला गया तो वही कंट्रोल रूम से कोतवाली थाने के आसपास के थाना प्रभारियों को पाइंट देकर मन्नू चौक बुलाया गया मगर इससे पहले स्थिति काबू में आ गई थी और क्राइम ब्रांच टीम को 5 जुआरियों समेत बाहर निकाल लिया था कोतवाली पुलिस ने पांचो आरोपियों से 6600 रुपए जप्त कर जुआ एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है।
सीएसपी ने किया इंकार..
इस बारे में कोतवाली सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने ऐसी किसी भी घटना के होने से इंकार कर दिया जबकि सारी घटना की जानकारी उन्हें होने की बात सामने आ रही है वही अन्य थाने के टीआई भी घटना की वजह जानने कोतवाली सीएसपी के पास पहुचे थे।