बिलासपुर.अजीत जोगी को जाति मामले में फिलहाल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है। अजीत जोगी की याचिका को हाईकोर्ट ने जाति मामले में एक और हाईपावर कमेटी बनाने का आदेश दिया है। ये कमेटी अजीत जोगी की जाति मामले में फिर से जांच करेगी। इससे पहले आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे जज अजीत जोगी के मामले में फैसला सुनाने कोर्ट पहुंचे और उन्हें अजीत जोगी की जाति मामले में दायर याचिका को स्वीकार कर लिया। आपको बता दें कि अजीत जोगी ने जोगी को आदिवासी ना माने जाने को लेकर राज्य सरकार की हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले राज्य सरकार ने आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले के नेतृत्व एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने अजीत जोगी को आदिवासी नहीं. ईसाई माना था। जिसको चुनौती देते हुए जोगी फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट गए हैं. जोगी की जाति को चुनौती देने वाले संतकुमार नेताम और अनुसूचित जनजाति आयोग और उसके अध्यक्ष नंदकुमार साय हैं.
अजीत जोगी ने हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट को कई तरह से चुनौती दी थी…तकनीकी खामियों के अलावे रिपोर्ट के चेयरमैन पर भी याचिका में संगीन आरोप लगाये थे। अजीत जोगी के पक्ष में आये इस फैसले के बाद अब विरोधियों की रणनीतियां एक बार फिर से धाराशायी हो गयी है।यह मामला प्रदेश के सियासी हाल के मद्देनजर भी बेहद अहम माना जा रहा है । जानकारों की माने तो फिलहाल मामले का आगे बढ़ना जोगी के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं ।