झीरम के अधूरे सच को उकेरा शुक्ला दम्पती ने..

बिलासपुर.झीरम का अधूरा सच 25 मई 2013 को देश को दहला देने वाली घटना जो आज भी लोगों के जहन में है। रायपुर निवासी RTI एक्टविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला और उनकी पत्नी प्रीति उपाध्याय ने omg news network को बताया कि ये सत्य घटना पर आधारित एक पुस्तक पर है.

जो कि सिर्फ पुस्तक ही नहीं एक दस्तावेज भी है। बस्तर की झीरम घाटी में कांग्रेस के काफिले पर हुए नक्सली हमले पर आधारित पुस्तक में इस हमले की सच्चाई उकेरने का प्रयास किया गया है। मालूम हो कि इस हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल,नंदकुमार पटेल और महेंद्र कर्मा सहित कुल 27 लोग मारे गए थे।
इसके लेखक शुक्ला दंपति है पांच वर्षों में पहली बार देश के सबसे बड़े नक्सली हमले में से एक पर पुस्तक लिखी गयी है।जिसका विमोचन 25 मई 2018 को किया गया। इसी संदर्भ में बुधवार 6 जून को शुक्ला दंपती दोपहर 1 बजे प्रेस क्लब मे पत्रकारों से चर्चा करेंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!