बिलासपुर. नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में भ्रष्टाचार का भांडा फूटा है। यहां प्रतिनियुक्ति पर आए मयूर गेमनानी के लाखों का गेम अब अफसरों के सामने आ रहा है। संयुक्त संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में यह खेल सालों से चल रहा है।
सरकंडा के बिसाहूलाल बघेल ने शिकायत की है की मयूर गेमनानी, डायवर्सन एवं कृषि उपयोग प्रमाण पत्र देने के बदले में लाखों रुपए की मांग करता है।उसकी दलाली से पूरा विभाग सराबोर है। इसके अतिरिक्त गेम नानी नाम का यह गेमिस्ट कर्मचारी अलग-अलग लोगों से बार-बार रकम की मांग करता है। संयुक्त संचालक कार्यालय ने भले ऐसी शिकायतों की जांच 7 दिन के अंदर करके रिपोर्ट देने कहा है। लेकिन सबको पता है की शिकायतों की जांच एक दिखावा मात्र है । वरना गेमनानी के भ्रष्टाचार के नोटों की गड्डियों के आगे अफसर भी नतमस्तक रहते हैं। इन शिकायतों को जांच के बाद भले रद्दी में डाल दिया जाए लेकिन अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में लाखों के गेम का मामला जनता के बीच उजागर हो चुका है।