बिलासपुर. पुलिस कप्तान ने दो ट्रेनी डीएसपी को फ्री हैंड करते हुए शहर के थानों का चार्ज दिया है वही चार थाना प्रभारियों को इधर उधर कर नए थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने ट्रेनी डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को बिल्हा से सिविल लाइन और ललिता मेहर को रतनपुर से सरकंडा थाने का चार्ज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों डीएसपी की ट्रेनिंग अवधि पूरी हो चुकी है वही पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई हरविंदर सिंह को रतनपुर, कृष्णा पाटले को ट्रैफिक से बिल्हा,प्रशान्त कांत थाना तारबाहर से कोटा और राजकुमार सोरी को कोटा से ट्रैफिक में पोस्टिंग की गई है। मालूम हो कि सरकण्डा थाना प्रभारी शनिप रात्रे कोविड वायरल से संक्रमित है वही सिविल लाइन के तत्कालीन टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का हाल ही में बीजापुर तबादला हो गया है।
![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200909-WA0020.jpg)
![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200909-WA0019.jpg)
![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200909-WA0018.jpg)
![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240805-WA0040.jpg)