..तो ऐसे जीतना चाहती है भाजपा..

रायपुर / छत्तीसगढ़ में जनता का भरोसा खो चुकी भाजपा ईवीएम के भरोसे तो हैं ही, लेकिन अब उसकी पूरी कोशिश बसपा, निर्दलीय और जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों पर जाकर टिक गई है।

भाजपा मानकर चल रही है कि 90 में से 18 सीटें ऐसी हैं जिससे जीत- हार का फैसला होगा। इन सीटों पर भाजपा के लिए काम करने वाले अफसर सक्रिय हो गए हैं। एक मजबूत प्रत्याशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के एक दमदार अफसर ने उसे परिणाम के पहले ही जीत की बधाई दी है। वैसे प्रदेश के सबसे बड़े नेता ने जैजेपुर से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी केशव चंद्रा को ठीक उसी दिन बधाई दे दी थीं जिस रोज मतदान हुआ था।

खबर यह भी है कि भाजपा के किसी बड़े नेता कहा है- अगर भाजपा को 40 सीट भी मिल गई तो हम सरकार बना लेंगे। इधर की जगह स्ट्रांग रूम में गड़बड़ियों की खबरों के सामने आने के बाद जनता भाजपाइयों के नाम को लेकर थू-थू कर रही है। लोगों का यह भी कहना है कि जनमत भाजपा के खिलाफ हैं, लेकिन अगर ऐन-केन-प्रकारेण भाजपा ने उसे अपने पक्ष में करने की कवायद की तो जनविद्रोह हो सकता है।

You May Also Like

error: Content is protected !!