पीडब्ल्यूडी पर बरसे दयानंद
बिलासपुर . कलेक्टर पी दयानंद आज अचानक शहर में बन रही सड़कों का जायजा लेने निकल पड़े। सबसे पहले वे तारबाहर चौक से गांधी चौक तक बन रही सड़क पर पहुंचे। यहां काम की गति सुस्त देखकर पीडब्लूडी अधिकारियों की जमकर खबर ली. अधिकारियों ने बताया कि रात में ही काम चल रहा है, इस पर कलेक्टर कहा कि दिन में काम क्यों नहीं हो रहा है। दिन में ट्रैफिक को कारण बताया जा रहा है। कलेक्टर ने वहां मौजूद ट्रैफिक डीएसपी रोहित कुमार बघेल को ट्रैफिक डॉयवर्ट करने के निर्देश देते हुये कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं आनी चाहिये। दयानंद ने निर्देश दिये कि किसी भी कीमत पर 26 जनवरी तक सड़क का काम पूरा हो जाना चाहिये भले ही दिन-रात काम क्यों न करना पड़े. धूल से परेशान राहगीरों को देखकर निगम अधिकारियों से पूछा पानी का छिड़काव मेरे आने पर ही क्यों कराया जा रहा है। रोज तीनों वक्त पानी का छिड़काव होना चाहिए। सड़क निर्माण के दौरान पाईप लाईन टूटने से बहते पानी को देखकर कलेक्टर ने तुरंत पीडब्लूडी अधिकारियों को लीकेज ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर लीकेज ठीक हो जाना चाहिये। इसके बाद कलेक्टर गुरुनानक चौक से लालखदान तक बन रही सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे वहां जून तक काम पूरा होना सुनकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और हर हालत में मई तक सड़क बनवाने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि तारबाहर चौक से गांधी चौक तक 1.1 किमी लंबी और 16 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य सवा चार करोड़ रूपये की लागत से होना है। जिसके दोनों तरफ नाली का निर्माण कार्य भी कराया जाना है। वहीं गुरुनानक चौक से लालखदान तक 1 किमी लंबी और 15 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 8 करोड़ की लागत से किया जाना है। जिसमें तीन पुलियों और दोनों तरफ नालियों का भी निर्माण किया जाना है।