बिलासपुर। वैसे तो अक्सर देखा गया है कि किसी न किसी के करनी की सजा सभी को मिलती ही है लेकिन ये कभी किसी न नही सोचा होगा कि कोई सजा ऐसी भी होगी जिसमें पति करेगा उसकी पत्नी समेत ससुराल वाले भरेंगे,,,
हम बात कर रहे है परसदा निवासी श्रीमती शिल्पा कौशिक एवम उसके परिवार की,,,जो इस समय अपने पति की मौत से सदमे में है,,,,वही शिल्पा एक ऐसे चक्रव्यू में फंसी हुई है जिसमे उसी के कुछ लोगो ने उलझा कर रख दिया है,नौकरी के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाकर कौशिक परिवार को बुरी तरह से फंसा दिया गया है,अब ये स्थिति हो गयी है कि शिल्पा कौशिक अपने बेगुनाह होने का सबूत जुटा रही है,जिस्ले लिये उसने अपना पूरा प्रयास जारी रखा है,,आइए हम आपको इन खबरों की वास्तविकता से रु ब रु कराते है कृषि वैज्ञानिक शिल्पा के पति हरीश कुमार की मौत 17 दिसम्बर 2015 को सड़क हादसे में मौत हुई थी,मौत के पहले हरीश ने क्या किया क्या और क्या नही किया ये सब किसी को नही पता यहां तक पत्नी शिल्पा को भी नही मालूम,,,लेकिन मौत के 3 दिन बाद से ही शिल्पा के घर ऐसे लोग आने लगे जो अपने आपको हरीश का दोस्त बताते थे जिसमे संत राम साहू,दीपेश शुक्ला सविता साहू,परस नाथ समेत 12 लोग शामिल है,यही नही घर आने वाले इन लोगो ने शिल्पा से यह भी कहा कि हमने आपके पति को नौकरी के नाम पर लाखों रुपये दिए है,,,,जिसका भुगतान अब आपको करना पड़ेगा,,,,इसके बाद इन लोगो ने ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया,,,,इतने में भी बात नही बनी तो शिल्पा का ब्लेंक चेक जिसे कभी हरीश ने दोस्ती के नाम पर दोस्तो को दिया था उसे उन लोगो ने अपने तरीके से 72 लाख भरकर चेक बाउंस करा दिया उसके बाद आईजी एसपी,सिटी कोतवाली रतनपुर और चकरभाठा थाना में शिकायत कर दिया,फिर क्या चकरभाठा पुलिस ने आव देखा न ताव सीधे अपराध दर्ज कर दिया,इस तरह से एक झूठे और बेबुनियाद मामले की शिकार हुई महिला अब षड्यंत्र का इस कदर शिकार हुई है कि उसे कुछ समझ ही नही आ रहा है,इतने में भी ब्लैकेमेल करने वालो का मन नही भरा तो अब वे लोग राजनीति पहुंच वालो की।मदद मांगने लगे ,इन लोगो की इतनी हिम्मत बढ़ गयी की उन लोगो ने शिल्पा और उसके पिता रामबिलास जो एसईसीएल कर्मी है उनके समेत अमेरिका में रहने वाले भाई आकाश को भी मामले में लपेट दिया,झूठे शिकायत करके अपराध दर्ज करवा दिया, सबसे खास बात ये रही कि इसमें एक राजपत्रित अधिकारी और इसके पिता जो एसईसीएल में है उनसे एक बार बयान लेना तक उचित नही समझा गया,आखिरकार कृषि वैज्ञानिक,समेत 3 लोगो को अपराधी बनाकर पुलिस ने अपनी ईमानदारी का सबूत दिया,,,,लेकिन इस मामले में जब हमने बारीकी से देखा तो पाया कि इसमें जिस आकाश का जिक्र किया गया है वह इस समय अमेरिका में है ,यही नही आरोप लगाने वालो में बैंक खाते में पैसा जमा करने की बात कही है जबकि ऐसा कोई पैसा जमा नही हुआ है,वही शिल्पा ने चेक गुम होने की सूचना और खाता बन्द होने की खबर बैंक में पहले ही दी थी,जिसकी जांच अब तक पुलिस ने नही की है,अगर पुलिस बारीकी से जांच करे तो एक कृषि अधिकारी और उसका परिवार इस जुर्म से बच सकता है,,,,लेकिन पुलिस खुद इसमे शामिल है,हालांकि इसमें ऐसे कई पहलू है जो ये बता रहै है कि जब आरोप लगाने वाले लोगो का लेनदेन स्व,हरीश से था तो इसमें शिल्पा और उसका परिवार कैसे शामिल हो गया,,,क्या पुलिस ने एक बार भी कौशिक परिवार से पूछना उचित नही समझा,,,,,जहां तक सवाल है कि जब किसी राजपत्रित अधिकारी पर जुर्म दर्ज किया जाता है या शिकायत आती है तो उसका बयान जरूर होता है लेकिन इन सभी मामले में पुलिस पूरी तरह से निकम्मी साबित हुई,,,,दरसल हमने जब स्पेशल रिपोर्टिंग की तो इसमें यह भी पाया कि शिल्पा को फंसाने में उसके विभाग के सह अधिकारी शामिल है जो शुरू से ही किसी न किसी बात को लेकर विवाद किया करते थे उनको भी मौका मिला तो वे लोग जरा भी नही चुके,अब पीड़ित परिवार न्याय की आस में दर दर भटक रहा है,वही हमने जब किसी तरह से शिल्पा और उनके परिवार से बात की तो उन्होंने बताया कि ये झूठे षड्यंत्र का एक न एक दिन पर्दाफाश जरूर होगा,क्योंकि अगर हरीश ने पैसा लिया था तो पैसा देने वाले लोग इतने दिनों से कहा थे,उनके मौत के बाद सबको कैसे याद आया,बहरहाल शिल्पा इस जिंदगी और मौत के बीच अपने आपको निकालने में लगी हुई है,देखना ये है कि इस पूरे मामले में पुलिस कितना सही काम करती है बहरहाल कृषि वैज्ञानिक ने पुलिस समेत झूठ रिपोर्ट लिखाने वालो पर गंभीर आरोप लगाए है,इसमे इस कहानी की कड़ी अभी बाकी है तब तक आप इस खबर को पढ़ते रहिये,क्योंकि इसमे सच का पर्दा जल्द उठने वाला है और सच्चाई हम लाकर रहेंगे,,,सूत्रों की माने तो इस मामले में कांग्रेस के नेता समेत जनता कांग्रेस के नेता भी शामिल है जो इसमे खूब रुचि ले रहे है,,,,,,,,