बिलासपुर । शहर से लगे ग्राम पंचायत देवरीखुर्द में सरपंच पति व जेठ की गुड़ा गर्दी से क्षेत्र में भय का माहौल व्यप्त है । उनके आतंक से देवरीखुर्द में कोई भी उनके खिलाफ आवाज उठाने की जहमत नही कर रहा।जो भी सरपंच परिवार के खिलाफ बोलता है उसे धमकिया मिल रही है।
इस आतंक का पर्याय बन चुके सरपंच परिवार के खिलाफ बड़ी संख्या में महिलाएं एसपी आफिस पहुंची और ज्ञापन सौंपा ।
रजंना गौतम,सुषमा मिश्रा,रमा शर्मा,उर्मिला गौरत,लिपिका मण्डल ने बताया कि ग्राम पंचायत देवरीखुर्द की सरपंच भारती परते है । लेकिन वे घर पर ही रहती है । पंचायत को उनके पति पंकज परते व जेठ सुभाष परते ही देखते है । पंचायत में कोई भी समस्या होने पर उनके घर जाना पड़ता है । घर पर सरपंच बाहर नही निकलती है बल्कि उनके पति व जेठ बाहर आकर शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं के साथ गाली गलौच कर दुर्व्यवहार किया जाता है । जिसके कारण लोग समस्या लेकर उनके घर जाना बंद कर दिये है । 18 जुलाई को वार्ड नंबर दो की महिलाएं रोड व पानी की समस्या लेकर उनके घर गई थी । तब घर से सरपंच पति व जेठ बाहर निकले और कहने लगे की जब तुम लोग दो मंजिला मकान बना सकते हो तो अपने पैसे से रोड व नाली बनवा लो । और किसी भी समस्या को लेकर दोबारा मेरे घर मत आना । महिलाओं के साथ गाली गलौच करते हुए उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया गया । जिसकी जानकारी महिलाओं ने अपने पति को दी इस पर अश्वनी गौतम सरपंच के घर गया तो सरपंच पति पंकज परते व जेठ सुभाष परते बाहर निकला और अश्वनी गौतम की पिटाई कर दी । इसके बाद उलटे तोरवा थाने में एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दिया । एफआईआर दर्ज होनेे के बाद से अश्वनी गौतम फरार हो गया।इसके बाद देवरीखुर्द सरपंच पति व जेठ 30-40 लडक़ो के साथ सुबह शाम अश्वनी गौतम के घर जाकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर डरा रहे है ।इसके कारण देवरीखुर्द में भय का महौल व्याप्त है। यह पहली घटना नही है । जब सरपंच पति व जेठ ने किसी के साथ मारपीट की हो । इसके पहले भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है लेकिन उनके आतंक के कारण कोई जुबान खोलने के लिए तैयार नही है आज सरपंच पति व जेठ की शिकायत लेकर बड़ी सं या में महिलाएं एसपी आफिस पहुंची और ज्ञापन सौंपा ।