नशे में जवान ने मचाया हंगामा, रेलवे घंटों बेखबर

बिलासपुर .नशे में धुत एक आर्मी के जवान ने सीट नहीं मिलने से नाराज होकर जमकर उत्पात मचाया. हलाकान यात्रियों ने जब मामले की सूचना रेल्वे हेल्पलाइन में दी उसके बाद भी आरपीएफ बल शराबी जवान को लेने नहीं पहुंचा तो यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को काफी देर तक खड़ा कराया.

जिनके कंधो पर देश की सुरक्षा का जिम्मा है वही शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा खड़ा कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार कांकेर के चारामा निवासी लखेश कुमार बघेल आर्मी में आरक्षक हैं. उसकी तैनाती गया के ओरिया में है. बुधवार की दोपहर वह नशे में धुत्त होकर रायपुर से गया जाने के लिये डाउन दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एस 1 कोच में सवार हुआ. शराबी जवान को जब सीट नहीं मिली तो पहले उसने जमकर हंगामा किया थोड़ी देर बाद वह दूसरे की रिजर्व सीट में जाकर सो गया. जब यात्रियों ने उसका विरोध किया शराब ने नशे में जवान यात्रियों से उलझ गया. वहीं घटना की शिकायत यात्रियों ने रेल्वे हेल्पलाइन नम्बर 182 में दर्ज कराई. तब तक ट्रेन बिलासपुर के प्लेटफार्म नम्बर 3 में आ गयी थी. इसके बाद भी आरपीएफ बल ने सुध नही ली और ट्रेन चल पड़ी. इधर गुस्साये यात्रियों ने चैन पुलिंग कर दिया जिसके कुछ देर बाद आरपीएफ बल आया और शराबी आर्मी जवान को पकड़ कर ले गए इस पूरे घटनाक्रम तक दरभंगा एक्सप्रेस रुकी रही और देरी से गंतव्य के लिये रवाना हुई.

रेलमंत्री को किया टिव्ट मगर असर नहीं

शराबी जवान की हरकत से परेशान यात्रियों ने रेल मंत्री को भी टिवीट किया था. मगर रायपुर से बिलासपुर के बीच कहीं भी उन्हें कोई सहायता नही मिली.

You May Also Like

error: Content is protected !!