पिथौरा-थाना चौक से मुक्तिधाम बागबाहरा जर्जर मार्ग में उड़ रहे धूल के गुब्बार से शहर वासी व राहगीरों को विगत 6 माह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जर्जर मार्ग पर जगह जगह मार्ग में डामर कम व गढ्ढे ही नजर आते हैं। थाना चौक से बागबाहरा मार्ग से जिले के अधिकारी व ब्लाक के अधिकारी गुजरते है लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली । जर्जर मार्ग से होकर सैकड़ों स्कूली छात्र -छात्राएं स्कूल जाते हैं. स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल जाते वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । ज्ञात हो कि इसी जर्जर मार्ग पर बने पुल यशवंत सायकल स्टोर के सामने विगत 2 माह से टूट चुकी है पर PWD विभाग के अधिकारियों को ध्यान नही है. कई बार इस टूटे हुये पुल का राहगीर शिकार हुए हैं , टूटे पुल के पास कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता । इसी मार्ग पर रोजाना सैकड़ो यात्री बसों का आवागमन बस स्टेण्ड में होता है. शहर का मेंन मार्केट भी है , शहर वासियों ने PWD विभाग के अधिकारी कर्मचारी को कई बार मौखिक शिकायत भी की पर कोई भी PWD का जिम्मेदार अधिकारी मौके का मुआयना भी नहीं किया । इसी मार्ग से बड़े बड़े ओवर लोड ट्रक व गाडियां टोल टैक्स बचाने के लिये इन्ही मार्गो का प्रयोग करती हैं। इन सभी समस्याओं का निराकरण 18 तक नहीं किये जाने की स्थिति में 19 को बागबाहरा मार्ग में यशवंत सायकल स्टोर के सामने टूटे पुल के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व उग्र आन्दोलन व PWD विभाग का घेराव नगर के युवाओं द्वारा किया जाएगा । युवाओ ने PWD विभाग , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ,तहसीलदार , नगर पंचायत थाना प्रभारी और प्रेस क्लब पिथौरा को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन सौपने वाले में प्रमुख रूप से आकाश अग्रवाल , अरविंदर छाबड़ा , आलोक त्रिपाठी, बलराज नायडू , रमेश सिन्हा ,प्रियांशु दीक्षित , सन्नी रोहिल्ला , मनीष अग्रवाल , दुरजन यादव , तामेश प्रधान , मनीष बसन्त , ललित साहू , कमलेश बरिहा , मुकेश कुमार , सुभाष कुमार , राहुल साहू , विनोद भोई , तुषार कुमार , किशन ध्रुव , नरेंद्र ध्रुव , अरुण प्रधान , यशवंत कुसुम , देवराज हरीश , मुकुंद मनोहर सहित युवा उपस्तिथ थे ।