बिलासपुर.पार्टनरों से ठगी करने वाले फरार बिल्डर हरदीप सिंह खनूजा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।बिल्डर हरदीप खनूजा बिना अधिकार के सूर्या बिल्डकॉन की 35 एकड़ जमीन को पार्टनरों को धोखा देकर ,फर्जी दस्तावेज तैयार कर 1 करोड़ 6 लाख रुपये ले कर धोखा व ठगी किया है।
उसके बाद देश भक्ति व शहीदी का चोला पहनकर पुलिस के उच्च अधिकारियो से मिलकर FIR को खात्मा कराने में लगा था वही सुनील छाबड़ा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख से मिलकर पूरा मामला बताया तब एसपी ने मामले को पुनः खुलवाया और जांच के बाद हरदीप खनूजा द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने का प्रमाण पाया और बिल्डर हरदीप खनूजा की गिरफ्तारी के आदेश दिए, लेकिन हरदीप पुलिस के हाथों नही आया और अबतक फरार चल रहा है।
पिछले 2 माह से फरार खनूजा पर एसपी ने 10 हजार का इनाम की भी घोषणा की है ।
इधर हाईकोर्ट में हरदीप खनूजा ने जमानत याचिका दाखिल की वही सुनील छाबड़ा व अन्य के अधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास,अरविंद श्रीवास्तव और आनंद गुप्ता ने अपना तर्क रखा जिसके बाद जस्टिस श्री सावंत ने हरदीप खनूजा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया है।