नई दिल्ली.पंजाब नैशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े की जांच में पता चला है कि बैंक के जोखिम नियंत्रण एवं निगरानी तंत्र में फाल्ट से नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के साथ बैंक कर्मियों की मिलीभगत पकड़ में नहीं आ सकी थी। जिन अधिकारियों को आंतरिक जांच का जिम्मा सौंपा गया था, उनकी 162 पन्नों की रिपोर्ट में फर्जीवाड़े के तार पीएनबी की कई शाखाओं से जुड़े होने का प्रमाण मिले है ।