पीलिया से बांगो के डिप्टी कमांडेंट की जान गई..

बिलासपुर.बांगो (कोरबा) बटालियन के डिप्टी कमांडेंट प्रफुल्ल किस्पोट्टा की सिम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रफुल्ल पीलिया से ग्रसित थे। सोमवार को गंभीर हालत में इलाज के लिए उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जशपुर जिले के तपकरा निवासी प्रफुल्ल किस्पोट्टा का मुंगेली से कोरबा बटालियन में तबादला हुआ था। जहां बीते एक साल से वो डिप्टी कमांडेंट के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। बीते शुक्रवार प्रफुल्ल ने घर फोन कर अपने परिजनों को तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए उसे भर्ती कराया, जहां पीलिया होने की पुष्टि हुई। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे सोमवार को सिम्स रिफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर प्रफुल्ल के मौत की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी सिम्स पहुंचे, जहां पीएम की प्रक्रिया के बाद शव को गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!