पुडुचेरी : अधिक भाषाओं को सीखने की महत्ता पर जोर देते हुए पुडुचेरी के मंत्री एम कंडासामी ने कहा है कि हिन्दी में बातचीत नहीं कर पाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आने पर उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
हिन्दी की ज्ञान होना चाहिए- कंडासामी
कल विधानसभा में अपने विभागों के लिए अनुदानों की मांगों पर बहस के दौरान मंत्री ने खुलकर कहा, ‘‘हर व्यक्ति को सभी भाषाएं, विशेषकर हिन्दी की ज्ञान होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दी नहीं बोलने पाने और इस भाषा की जानकारी कम होने के कारण जब मैं बैठकों के लिए दिल्ली जाता हूं तो मुझे परेशानी आती है.’’
छात्रों से हिन्दी की जानकारी होने की उम्मीद- गीता आनंदन
इससे पहले छात्रों के समक्ष आने वाली मुश्किलों के बारे में द्रमुक की विधायक गीता आनंदन ने कहा कि कराइकल के छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए पुडुचेरी आना पड़ता है. उन्होंने कहा कि छात्रों से हिन्दी की जानकारी होने की उम्मीद की गई थी.
एक व्यक्ति को सभी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए- कंडासामी
इस बीच कंडासामी ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति को सभी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए और विशेषकर हिन्दी का… मेरे अपने ही मामले में जब मैं नई दिल्ली जाता हूं, और अपनी पार्टी की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करता हूं तो मुझे बातचीत में मुश्किल का सामना करना पड़ता है.’’