प्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक,संस्कृतिक और मनोरंजन कायर्क्रम कैंसिल,सामान्य प्रशासन का फरमान..

रायपुर.राज्यपाल बलराम जी टंडन के निधन के बाद राज्य में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में नियमानुसार सादगीपूर्ण तरीके से इस बार का स्वतंत्रता दिवस मनाने राज्य के समस्त विभाग के अध्यक्ष, राजस्व मंडल समेत सभी विभागाध्यक्ष,संभागायुक्त और कलेक्टर को पत्र भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी टंडन को मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक आने की वजह से हुए उनके निधन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है इस दौरान सभी नियमित रूप से सरकारी भवनों में फहराये गए राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे वही कोई भी सरकारी स्तर पर संस्कृतिक और मनोरंजन कार्यकर्मो का आयोजन नही होगा।इधर मंगलवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद करने के साथ स्वतंत्रता दिवस सादगीपूर्ण तरीके से मना कर सिर्फ 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज आधा नही झुकेगा वही मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय धुन पर परेड़ की सलामी,निरीक्षण,मार्चपास्ट और जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश वाचन सुनाया जाएगा।

You May Also Like

error: Content is protected !!