प्रदेश में अवैध शराब और सट्टा को लेकर डीजीपी अवस्थी हुए सख्त,राज्य के सभी एसपी को फरमान जारी कर कहा शिकायत मिली तो टीआई होंगे सस्पेंड एसपी पर भी गिरेगी कारवाई की गाज..

रायपुर. प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री और सट्टा का मुद्दा गरमाने के बाद डीजीपी ने कड़ा रुख अपनाया है विधानसभा में सीएम के निर्देश को ध्यान में रखते हुए डीजीपी ने फरमान जारी कर कहा है कि अगर प्रदेश के किसी भी कोने से अवैध शराब और सट्टा की शिकायत मिली तो क्षेत्र के थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जाएगा वही जिले के एसपी पर भी कारवाई की जाएगी।

विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी जिले में अवैध शराब की बिक्री और सट्टा का मामला सामने आने पर पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित पुलिस अधीक्षक भी जिम्मेदार होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में अवैध शराब की बिक्री और सट्टा पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।विधानसभा में भी मुख्यमंत्री ने उक्ताशय की बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। डीजीपी श्री अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अवैध शराब की बिक्री, उत्पादन और सट्टा के मामले सामने आने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने संबंधित थाना प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!