बिलासपुर. प्रेस क्लब की नई कार्यकारणी (वर्ष 2019) का चुनावी समर जोरो पर रहा इस बार लंबी कतार में लग कर प्रेस क्लब के सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तय समय से दोपहर 3 बजे तक मतदाता जारी रहा जिसके बाद कुछ देर ब्रेक के बाद चुनाव अधिकारियों ने क्रमशः पहले कार्यकारणी सदस्य,सहसचिव, सचिव,उपाध्यक्ष और अंतिम में अध्यक्ष के वोट की कांउटिंग कर विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
रुझानों को लेकर मोबाइल पट टकटकी लगाए पत्रकार..
प्रेस क्लब का चुनावी समर इस बार काफी रोचक रहा जहा एक तरफ निर्वितमान अध्यक्ष तिलक राज सलूजा,और कोषाध्यक्ष रमन दुबे के साथ नए चेहरे सचिव पद पर लिए वीरेंद्र गहवई,उपाध्यक्ष के लिए पंकज गुप्ता,सहसचिव उमेश मौर्य और कार्यकारणी सदस्य के लिए सूरज वैष्णव ने अपना भाग्य आजमाया तो वही उनके सामने नवभारत की एक टीम और प्रेस क्लब गृह निर्माण मंडल की कुछ मिली जुली सरकार के पुराने और नए चेहरे भी मैदान में उतरे थे काफी खींचतान के बाद शनिवार की सुबह ईदगाह चौक स्थित प्रेस क्लब ट्रस्ट भवन में दोपहर 3 बजे तक मतदान चला जिसमें 402 सदस्यों में से 362 ने मतदान किया 4 बजे से चुनाव अधिकारी कैलाश अवस्थी और उनकी टीम ने उम्मीदवार या उनके एक प्रतिनिधि के समक्ष वोटो की गिनती शुरू की।
जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तिलक राज सलूजा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की वही सेकेंड पोजीशन पर अमिताभ तिवारी को 64 वोट मिले,उपाध्यक्ष पद पर मनीष शर्मा काबिज हुए दूसरे स्थान पर पंकज गुप्ता 126 वोट और वी रमण किरण को 29 वोट से मन भरना पड़ा वही सचिव पद पर जीत का सेहरा वीरेंद्र गहवाई के सिर पर बंधा वही इरशाद अली को 150 वोट और जीडी नगर वाले को सिर्फ 17 वोट मिले ,,, और इधर सहसचिव पद की कुर्सी उमेश मौर्य को मिली सेकेंड पोजीशन भूपेश ओझा 133 वोट और सुरेश शर्मा को 59 वोट से संतुष्ट होना पड़ा,कोषाध्यक्ष पद के लिए पुनः रमन दुबे ने जीत दर्ज की उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुब्रत पाल को 155 वोट प्राप्त हुए,
विजयी प्रत्याशी और आकड़ो पर एक नजर..
अध्यक्ष-तिलक राज सलूजा,294वोट
उपाध्यक्ष-मनीष शर्मा,204 वोट
सचिव-वीरेंद्र गहवाई,187 वोट
सहसचिव-उमेश मौर्य,201 वोट
कोषाध्यक्ष-रमन दुबे,201वोट
कार्यकारणी सदस्य-सूरज वैष्णव,133 वोट