बड़ी सफलता-सर्चिंग के दौरान गातापारा के जंगलों मे पुलिस को भारी मात्रा में मिला नक्सलियों का डंप किया हुआ सामान..

राजनांदगांव.गातापारा थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामानो को बरामद किया है भारी मात्रा में पुलिस के हाथ लगे सामानों को पूर्व में एक नक्सली नेता ने छिपा कर रखा हुआ था।

नक्सल विरोधी अभियान की रूपरेखा तैयार कर एमपी के बालाघाट और राजनांदगांव जिले के मध्य सीमाओं के समीप भावे में खुले नए कैंप के आसपास जंगलों में सर्चिंग के दौरान जिला पुलिस,छसबल,आईटीबीपी डीआरजी और बालाघाट की हॉक फोर्स को पूर्व आत्म समर्पित नक्सली कुमार साय उर्फ पहाड़ और बंटी उर्फ विवेक उर्फ आर्यन की निशानदेही पर माता घाट खेण्डी नाला जंगल मे नक्सलियों द्वारा पूर्व में डंप किए दैनिक उपयोग के भारी सामानों का जखीरा मिला है समर्पित नक्सली ने पुलिस को बताया कि उक्त सामान सीसीएम के नक्सली नेता दीपक तेलतुमबड़े द्वारा रखा गया था।इधर इस बड़ी कारवाई को लेकर डीजीपी डी एम अवस्थी ने खुशी जाहिर कर दुर्ग रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता,डीआईजी राजनांदगांव रेंज रतन लाल डांगी आईटीबीपी के डीआईजी संजय कोठारी और अन्य टीम के सदस्यों को बधाई दी है।

You May Also Like

error: Content is protected !!