मंत्री के भाई का सड़क पर कब्जा समाज सेवी ने गांधी गिरी कर जताया विरोध..

रायपुर.प्रदेश के कद्दावर मंत्री के भाई द्वारा समता कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से लगी मुख्य सड़क पर दीवार बनाकर कब्जा करने के बाद भी करवाई नही किए जाने से क्षुब्ध समाज सेवी ने गुलाब का फूल देकर अनोखो तरीके से शासन प्रशासन को कुंभ करणीय नींद से जगाने का प्रयास किया है।

समाज सेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने शुक्रवार की दोपहर जमकर गांधी गिरी की उनका आरोप है कि प्रदेश सरकार के खेमे में अपनी गहरी पैठ रखने वाले मंत्री के भाई योगेश अग्रवाल द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर समता कॉलोनी में 40 वर्ष पुराने राधाकृष्ण मंदिर की 60 फिट चौड़ी सड़क पर कब्जा कर दीवार बनाने को लेकर ठेकेदार, मजदूरों और खास कर क्षेत्र के नागरिकों पर फूलो की वर्षा कर उन्हें विरोध स्वरूप गुलाब का फूल भेट कर खमोशी से सारा माजरा देखते रहने की बधाई दी।Omg news network को श्री शुक्ला ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर शासन और प्रशासन को अवगत करा चुके है मगर कब्जाधारी मंत्री का भाई होने के चलते कोई करवाई नही की जा रही है वही आसपास के लोग भी खामोश है।इस मार्ग के बंद हो जाने से आवागमन समेत कई तरह की समस्या आने लगी है मगर किसी को कोई मतलब नही इसलिए गांधी गिरी कर सोई सरकार और उनके नुमाइंदो को जगाने का प्रयास किया जा रहा है।

You May Also Like

error: Content is protected !!