बिलासपुर. मंत्री अमर से कांग्रेस कार्यकर्ता की बहस रोकने कोतवाली पुलिस के इस्तेमाल पर बवाल मच गया. कांग्रेस ने विरोध में कोतवाली पुलिस का घेराव कर अपने कार्सकर्ता को छुड़ाया.
वार्ड नम्बर 32 के कांग्रेस कार्यकर्ता शैलेंद्र मिश्रा स्थानीय मंत्री अमर अग्रवाल से मिलकर समस्या गिना पाते, इससे पहले कोतवाली पुलिस ने थाने में बैठा लिया. इससे नाराज
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अरविन्द शुक्ला के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया गया. प्रदर्शन के बाद शैलेंद्र मिश्रा की निशर्त रिहाई की गई. घेराव में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव,पूर्व महापौर राजेश पांडे,नेता प्रतिपक्ष शेख नजरूदीन,संभागीय प्रवक्ता अभय नरायण राय,प्रवक्ता ऋषि पांडे,32 के वार्ड अध्यक्ष गोल्डी आनन्द,युवा नेता वैभव शुक्ला, अनुनय सिंह,अंकुश शुक्ला, अक्षय आनन्द,वैभव भोई,राकेश कैवर्त,शशांक गड़ेवाल,अलोक वर्मा आदि उपस्थित थे.
छग भाजपा रमन सरकार में ऐसे कृत्य को सुशासन का नाम दिया जाता है जिसकी कड़ी निंदा करता हूँ और उचित न्याय की मांग करता हूँ समस्त बिलासपुर कांग्रेसजनों की ओर से….