बिलासपुर.शनिचरी बाजार में स्थित मटन-मछली बाजार से वेस्ट पार्ट को अरपा नदी में फेका जा रहा है जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगो को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को लेकर शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मध्य के अध्यक्ष की अगुवाई में मटन-मछली बाजार के व्यापारियो को अरपा नदी में वेस्ट पार्ट फेंकने से रोक लगा करवाई के लिए निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौपा है।
पिछले काफी दिनों से शनिचरी बाजार में लगने वाले मटन-मछली के व्यापारियों द्वारा जानवरों का वेस्ट पार्ट अरपा नदी में फेंका जा रहा है अंधेरा होते ही जानवरों के खराब हिस्से को अरपा नदी में फेंकने से पचरीघाट का पूरा इलाका इससे प्रभावित हो रहा है जानवरों की हड्डी और सड़े गले मांस से जहा एक तरफ बदबू का अंबार है तो वही चील कौवे मांस की लालच में आ रहे हैं वही मटन-मछली व्यापारियों के इस कृत्य से शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी भी दूषित हो रही है जिसे रोकने शहर ब्लाक कमेटी मध्य के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय से मुलाकात की और उन्हें पचरीघाट वासियों को हो रही समस्या से अवगत कराया श्री शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के लोग कई बार मटन-मछ्ली के व्यापारियों को मना कर चुके हैं लेकिन कोई मानने को तैयार नही है जिससे क्षेत्र के रहवासियों में आक्रोश पनप रहा है इस समस्या को लेकर शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा पांडेय समाजसेवी अजय श्रीवास्तव, पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव,शहर सचिव शंकर कश्यप, नीलेश माड़ेवार, शंकर शुक्ला , अंकुर पांडेय ने निगम कमिश्नर से इस पर रोक लगाकर करवाई की मांग की है।