बिलासपुर.मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अकोला में 130 मोबाइल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसी तरह ग्राम पंचायत सरगवा में 135 मोबाइल का वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
माता एवं बहनों से पूछा गया कि आप मोबाइल पर क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि हम अपने मोबाइल से अपने बिटिया से बात करेंगे ज्ञान की बातें इस में सीखेंगे हमारे बच्चे ट्यूशन नहीं जा सकते तो हम किस मोबाइल के जरिए जानकारी प्राप्त ले सकते हैं कहीं जाना रहता है ट्रेन का पता नहीं चलता सब कम से कम ट्रेन कितने बजे है और कब पहुंचना है इसकी भी जानकारी पूर्ण रूप से होती रहेगी बच्चों के लिए नौकरी पैसा वाला फॉर्म निकलता है बच्चे लोग देख नहीं पाते अब कम से कम मोबाइल आ जाने से जान कारी रहेगा इसी तरह किसान ने बताया की खेत में कौन सी दवाई डालनी है कौन सी बीमारी है इसका भी पता मोबाइल के जरिए से लगा सकते हैं एवं किसी दुर्घटना के समय राज्य शासन के योजनाएं से संचालित 112 लगाकर पुलिस का ध्यानाकर्षण कर सकते हैं एवं जितनी भी योजनाएं हैं उसकी जानकारी इस मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं।