महंगे मोबाइल से भरा बैग ट्रेन से पार..

बिलासपुर.चाम्पा-रायपुर से रिपेरिंग का मोबाईल लेकर पार्टी को देने कोरबा निकले दो युवकों का 15 महंगे मोबाईल से भरे बैग को चलती ट्रेन में अज्ञात चोरों ने पार कर दिया. इधर इस घटना के बाद युवकों को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने चाम्पा जीआरपी पुलिस के आगे नाक रगड़नी पड़ी तब कहीं जाकर पुलिस ने पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज की. वो भी आधी अधूरी मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी टोनी विश्वकर्मा और निखिल खापर्डे मोबाईल रिपेयरिंग का काम करते हैं. 29 नवम्बर की रात को दोनों, ट्रेन नंबर 12251 यशवंत पुर कोरबा एक्सप्रेस से रात करीब 1.30 बजे एस4 बोगी के 28,29 बर्थ में सवार होकर कोरबा के लिए निकले. युवकों ने बताया कि उनके पास 12 रिपेयरिंग किये हुए मोबाईल थे जिसे कोरबा की पार्टी को डिलीवर करना था. वहीं उनके पास तीन पर्सनल मोबाईल भी थो जिसमें महंगे आईफोन भी थे. दोनो युवक गहरी नींद में थे जैसे ही वो कोरबा पहुंचे पता चला कि पर्सनल मोबाईल समेत बैग में रखे सारे फोन गायब हैं. आनन फानन में दोनों ने आरपीएफ से मदद मांगी लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराने चाम्पा जाने की सलाह देकर दोनो को लौटा दिया गया. इधर दोनो युवक चाम्पा जीआरपी पुलिस के पास आये और घटना की जानकारी दी. लेकिन जीआरपी पुलिस ने पहले तो रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. काफी मिन्नतें करने के बाद उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई. वहीं अंतिम में मोबाईल फोन के बिल लाकर पेश करने की बात कहकर दोनो को वापस लौटा दिया गया.

युवकों ने पुलिस को बताया कि कई फोन चालू है कॉल करने पर बाकायदा रिंग बज रही है इससे जल्द मोबाईल मिलने की उम्मीद है. मगर चाम्पा जीआरपी पुलिस ने इस ओर भी ध्यान नहीं दिया.

You May Also Like

error: Content is protected !!