बिलासपुर:रविवार को डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय के समर्थन और पूर्व रजिस्ट्रार शैलेश पांडे एवं विद्यालय के अधिकारियों पर की गई fir के विरोध में कोटा नगर में विशाल रैली निकाली गई । इसमें बड़ी संख्या में कोटा क्षेत्र जनता ,छात्र-छात्राएं और कांग्रेसी नेता शामिल हुये। लोगों का कहना है, कि डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा का गौरव है और इसके कारण ही देश और प्रदेश में कोटा का नाम रोशन हुआ। हजारों विद्यार्थी यहां शिक्षा लेकर अपना भविष्य सवार रहे हैं। ऐसे में कुछ राजनीति पार्टियों और नेताओं द्वारा पूरे क्षेत्र को, विश्वविद्यालय को, और यहां के अधिकारियों को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के समर्थन में लोगों ने रैली निकालकर शांति की अपील की और कहा कि क्षेत्र में अनेक विद्यार्थी यहां पढ़ते हैं।
रमन विवि, कोटा का गौरव
इस घटना क्रम से अंचल का माहौल और शैक्षिक वातावरण प्रभावित हो रहा है , जो नहीं होना चाहिए। कुछ लोग अपनी राजनीति मतलब साधने के लिए के लिए ऐसा कर रहे हैं। कुछ पार्टियां विश्वविद्यालय को बदनाम करने के लिए घेराव ताला बंदी जैसे काम कर रहे हैं । कोटा की जनता ने इस बात का घोर विरोध किया है । स्थानी लोगों ने रैली में कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से यहां की लोगों को रोजगार मिला है । विद्यार्थी यहां पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं । विश्वविद्यालय की स्थापना से कोटा क्षेत्र का आर्थिक सामाजिक और बौद्धिक विकास हुआ है । सुविधाओं में विस्तार हुआ है हजारों विद्यार्थी वर्तमान में विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे झूठे आरोप से विश्वविद्यालय को को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। कोटा क्षेत्र के समस्त नागरिक इस बात का विरोध करते है। लोगों ने मांगी कि जो लोग ऐसे शैक्षणिक वातावरण को खराब कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई प्रशासन को करना चाहिए जो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और क्षेत्र के शांति और शैक्षणिक माहौल को दूषित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाविन गंगोत्री कोटा के अरुण त्रिवेदी संतोष गुप्ता रामफल बिजवार आदित्य दीक्षित संतोष मिश्रा राकेश शर्मा प्रकाश जायसवाल राकेश साहू माया मिश्रा जे आर साहू लंबोदर कश्यप शिवानंद पांडे राकेश शर्मा प्रतीक त्रिवेदी हाशिम भाई विशेष गुप्ता हरीश नामदेव सोनू पांडे अमरीश मिश्रा पप्पा मिश्रा देवेंद्र कौशिक गोपाल दुबे आशीष मोनू अवस्थी सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।