रायपुर। रायपुर जिले के विभिन्ना पुलिस थानों में पदस्थ 15 से अधिक थाना प्रभारियों को बदलने की कवायद शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में राजधानी समेत जिले की पुलिस का हुलिया बदल जाएगा। यही नहीं सीएसपी, डीएसपी और एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों के चेहरे भी बदल जाएंगे। दरअसल पुलिस मुख्यालय में एक ही जिले में 3 साल से पदस्थ रहे निरीक्षक, उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ ही सीएसपी, एडिशनल एसपी का तबादला सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची में वर्तमान में थानों में पदस्थ 90 फीसदी थाना प्रभारियों के नाम शामिल किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि रायपुर के एसएसपी अमरेश मिश्रा के आने के बाद विभागीय फेरबदल की कवायद तेज हो गई है। एसएसपी भी वर्तमान पुलिसिंग से संतुष्ट नहीं है और वे नए लोगों को राजधानी में काम करने का मौका देना चाहते हैं। यही वजह है कि डीएसपी क्राइम सत्येंद्र पांडेय, उरला सीएसपी यूके चंद्रवंशी को हटाकर आईजी दफ्तर में संलग्न कर दिया गया है। वहीं सोमवार को एसएसपी ने निरीक्षक आशीष शुक्ला को उरला, रक्षित केंद्र से सुशांतो बनर्जी को गुढ़ियारी थाना तथा नासिर बाठी को गुढ़ियारी से हटाकर एसपी दफ्तर में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले निरीक्षक से डीएसपी बने सपन चौधरी को उरला सीएसपी बनाया गया था। जबकि क्राइम डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी को बनाया गया है।