रायपुर के बाल गृह से तीन बच्चे गायब,

छत्तीसगढ़ :की राजधानी तीन बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया है. रायपुर के पॉश इलाके शंकर नगर कैलाश रेसीडेंसी स्थित संकल्प चाइल्‍ड शेल्टर होम से बच्चे गायब हो गए हैं. माना जा रहा है कि कोई अज्ञात आदमी बहला-फुसलाकर उन्‍हें अपने साथ ले गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मामले में अपह‍रण की आशंका भी जताई जा रही है.

शेल्टर होम के केयर टेकर रोशन लाल निषाद ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. गायब हुए सभी बच्चों की उम्र 14 से 17 साल बताई जा रही है. सिविल लाइन थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी और बच्चों की तलाश में जुट गई है. शहर के नाकों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे छत्तीसगढ़ के कोरिया, मध्यप्रदेश के सतना और बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताते हैं कि शेल्टर हाउस के बाथरूम की खिड़की भी टूटी हुई है. पुलिस मामले में अन्य बच्चों व स्टाफ से भी पूछताछ कर सकती है.

You May Also Like

error: Content is protected !!