लोकसभा के कार्यकर्ता सम्मलेन में सीएम बघेल ने बीजेपी को सुनाई खरी-खोटी बोले सवाल तो है साहब जवाब देना होगा,रिचार्ज कर गए कांग्रेसियों को..

बिलासपुर. लोकसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को कांग्रेसियों को रिचार्ज करने सीएम भूपेश बघेल शहर पहुचे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में सीएम ने आमसभा को संबोधित किया और पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से बिलासपुर लोकसभा सीट में विजय दिलाने का संकल्प लिया।

लोकसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया श्री बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को तीन चौथाई बहुमत से जिताकर प्रदेश में सरकार बनाई राहुल गांधी ने जो वादे चुनाव पूर्व किए थे अधिकांश वादों को सरकार ने पूरा किया चाहे वो युवाओं से हो या किसानों के कर्ज माफी को लेकर पिछली रमन पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष भी दमदार नही है रमन सिंह जिनती चाभी भरते हैं वो उतना ही बोलते हैं लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करने दोपहर करीब 12.58 बजे पहुचे सीएम ने कहा कि लगातार 15 साल की रमन सरकार ने राज्य को 50 हजार करोड़ रुपए के कर्ज पर लाकर छोड़ दिया है लेकिन कांग्रेस की सरकार इन सब को भूलकर अपने वादे पूरा कर रही हैं भूपेश बघेल ने पूछा कि आखिर तीन पारी खेल चुकी रमन सरकार का पैसा गया कहा उन्होंने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी पर जोर दिया वही सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि काला धन तो आया नही उल्टा मोदी ने देश का सारा धन विदेश में भेज दिया सीएम ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री बिना निमंत्रण नवाब शरीफ की बिरयानी पार्टी में जा सकते हैं देश की जनता उनसे क्या उम्मीद करेगी।

देश को चौकीदार की नही पहरेदार की जरूरत.. सिंहदेव..

सभा मे तय समय से करीब 1.25 बजे मंच पर आए मंत्री टीएस बाबा ने सब से पहले बिलासपुर से लोकसभा उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव को दूल्हे बाबू कहकर पुकारा और कहा कि अब देश को जिम्मेदार हाथों में सौपना है विधानसभा चुनाव में जनता ने ऐतिहासिक फैसला देकर जीत दिलाई है पीएम मोदी पर तंज और राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि देश को चौकीदार नही पहरेदार की आवश्यकता है उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बिलासपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जनता दिल्ली की संसद में भेजेगी आम सभा को संबोधित करते हुए टीएस बाबा ने बताया कि पार्टी ने 15 बिंदुओं का घोषणा पत्र बनाया है जिसमे सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

ऐसा अवसर अब दुबारा नही आएगा..शैलेश..

लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगर विधायक शैलेश पांडेय ने कांग्रेस पार्टी के सभी वर्गों का आभार जताया उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि ऐसा अवसर अब दुबारा नही आएगा देश की जनता जिस विश्वास के साथ अरमान संजो के रखी है वह समय आ गया है पिछली बार नरेंद्र मोदी पर विश्वास जनता ने जताया था मगर हासिल कुछ नही हुआ इन पाँच सालों में कोई अच्छे दिन नही आए ना आने वाले हैं नीरव मोदी,अंबानी और अडानी को आड़े हाथों लेते हुए हुए श्री पांडेय ने कहा कि ऐसे लोगो ने ही देश का पैसा बर्बाद किया है वही इस बात चौकीदार का नया राग छेड़ कर जनता को फिर बेवकूफ बनाया जा रहा है मगर देश की जनता सजग है विधायक ने देश मे राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने और बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी को जिताने पर जोर दिया।

You May Also Like

error: Content is protected !!