वीडियो-जनता के प्रत्याशी का सत्ता के प्रत्याशी से होगा मुकाबला,जीतेंगे जिले की सातों सीटे, शैलेश..

बिलासपुर. भारी खींचतान के बाद कांग्रेस ने जिले सबसे महत्वपूर्ण सीट बिलासपुर के लिए आखिरकार शैलेश पांडेय को अपना प्रत्याशी घोषित कर ही दिया।इस घोषणा के बाद शैलेश पांडेय के समर्थक खुशी से झूम उठे वही श्री पांडेय ने इसे जनता का विश्वास बताकर सत्ता के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कर उम्मीद जताई है कि कांग्रेस पार्टी जिले की सातों विधानसभा सीटों में विजय हासिल करेंगी।

कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने बिलासपुर विधानसभा से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और तेज तर्रार नेता शैलेश पांडेय को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।कांग्रेस पार्टी के द्वारा श्री पांडेय के नाम पर मुहर लगाने के बाद शहर में कही खुशी कहि गम का माहौल व्याप्त है।शैलेश पांडेय के समर्थको उनके नाम की घोषणा होने बाद जमकर आतिशबाजी कर दीपावली मनाई तो वही अटल श्रीवास्तव की टिकिट कटने के गम में उनके समर्थकों ने कांग्रेस भवन में जमकर तोड़फोड़ और नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।उसलापुर स्थित आसाम सिटी में शैलेश पांडेय के समर्थको की भीड़ लगी रही और सभी ने बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी का मुंह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

भावनाओं की कद्र करता हु.शैलेश

कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद शैलेश पांडेय मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि यह जनता का विश्वास है जिसके चलते पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है।टिकिट की घोषणा होने के बाद पार्टी के एक धड़े में विरोध प्रदर्शन के सवाल पर श्री पांडेय ने कहा कि हम सब एक है जाहिर सी बात है अपने किसी को टिकिट नही मिलने से मनोबल टूटता है मगर मैं सभी की भावनाओ की कद्र करता हु कांग्रेस के सभी लोग मिलजुलकर काम करेंगे और विश्वास है जिले की सातों विधानसभा सीटों में कांग्रेस का परचम लहराएगा।

फिर दिखे भूमिगत चेहरे..

शैलेश पांडेय को बधाई देने शहर से लेकर कोटा,गौरेला समेत अन्य जगहों से उनके समर्थक आते रहे तो वही बहुत से लोगो ने उन्हें फोन पर शुभकामनाएं दी।श्री पांडेय के घर मे गुरुवार की शाम कुछ ऐसे कांग्रेसी भी नजर आए जो शैलेश पांडेय से छिटक कर रहते थे।

You May Also Like

error: Content is protected !!