वीडियो-मिसेस ब्यूटी आई कॉन्टेस्ट इंडिया का ताज शहर की बेटी के नाम,पति का सपोर्ट तो बेटे के टिप्स ने बनाया विनर..

बिलासपुर. राजधानी में पिछले दिनों आयोजित मिस एंड मिसेस ब्यूटी आई कॉन्टेस्ट इंडिया में शहर की बेटी ने मिसेस ब्यूटी आई कॉन्टेस्ट के विनर का खिताब अपने नाम किया है पेशे से ग्रहणी इस विनर ने देश के कोने कोने से आई मॉडल्स को पछाड़ कर पहली विनर बनी और बिलासपुर का मान बढ़ाया।‘OMG NEWS NETWORK’ से खास बातचीत में मिसेस ब्यूटी आई कॉन्टेस्ट का ताज पहनने वाली विनर ने आयोजन से लेकर कामयाबी हासिल करने तक की बातें साझा की।

न्यायधानी के लिए बड़े गर्व की बात है कि शहर के जरहाभाठा जतिया तालाब के पास रहने वाली आसमा खान ने राजधानी में आयोजित मिसेस ब्यूटी आई कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विजेता का ताज अपने नाम किया पिछले जुलाई माह में रायपुर के होटल में ऑडिशन के लिए गई आसमा खान ने अपना टैलेंट दिखाया और मिसेस कैटेगरी के लिए सलेक्ट हो गई।‘OMG NEWS NETWORK’ से खास बात चीत के दौरान आसमा ने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत से लेकर इस आयोजन तक जाने फिर विनर बनने की बातें शेयर की उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को मिस एंड मिसेस ब्यूटी आई कॉन्टेस्ट इंडिया 2019 का ग्रैंड फिनाले था जिसमे देश की बड़ी बड़ी कंपनिया इस्पोंसर थी जजो की टीम में सैब्बी सूरी (बॉलीवुड की मॉडल),आलिशा यादव (मिस इंटरनेशनल),गीता रायकवार (इंटरनेशनल अवार्ड विजेता) थी तो वही इवेंट की आयोजक रूना शर्मा (नेशनल लेबल मिसेस इंडिया रनरअप)रही।

देश के कोने कोने से आई करीब 400 मॉडल्स से इस आयोजन में अपनी किस्मत आजमाई मगर मिस एंड मिससे ब्यूटी आई कॉन्टेस्ट में लगभग 20 मॉडल्स ही सफल हो पाई।आसमा खान का चयन मिसेस ब्यूटी आई कॉन्टेस्ट के लिए हुआ था जिसे लेकर वह काफी उत्साहित थी और जोरशोर से तैयारी भी की थी।उन्होंने बताया कि तीन स्टेप पार करने के बाद वह फाइनल राउंड में पहुची जहा लास्ट में जजो के सवालों का जवाब उन्हें देना था अपने आत्मबल को साथ रख आसमा ने अपने जवाब से जजों के दिल जीत लिया और मिससे ब्यूटी आई कॉन्टेस्ट इंडिया 2019 की विजेता बनी। आपको यह बता दे कि आसमा खान बिलासपुर से एकलौती प्रतियोगी थी जिन्होंने सब को पछाड़ जीत का ताज अपने नाम किया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!