वीडियो-सत्ताधारी नेता हो या नौकरशाह पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया तो अब खैर नहीं, बीजेपी नेता पर कारवाई को लेकर प्रेस क्लब हुआ लामबंद..

बिलासपुर.राजधानी में पत्रकार से दुर्व्यवहार करने का मामला अब तूल पकड़ रहा है बीजेपी पार्टी में ओछी मानसिकता से ग्रस्त कुछ लोगो के खिलाफ कारवाई को लेकर आंदोलन की चिंगारी भड़क गई है इस मुद्दे को लेकर प्रेस क्लब में आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें सभी पत्रकारों से सुझाव मांगा गया वही पत्रकारों ने एक सुर में ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने अपना मत दिया तो वही बाइक रैली निकाल कर बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया।


शनिवार को एकात्म परिसर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और उनके साथियों द्वारा पत्रकार सुमन पांडेय के साथ मारपीट कर जबरन उनसे फुटेज डिलीट करवाने का मामला अब गर्मा गया है प्रदेश में बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त खाने के बाद बीजेपी के कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ के बोल बिगड़ने लगे हैं ओछी मानसिकता का शिकार हुए राजीव अग्रवाल और उनके साथियों की पत्रकार सुमन पांडेय के साथ कि गई घटिया करतूत को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने आवश्यक बैठक बुलाई

प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष रमन दुबे,वरिष्ट पत्रकार ज्ञान अवस्थी,यशवंत गोहिल,वीरेंद्र गहवई,आशीष साहू,राजेश अग्रवाल की अगुवाई में इस मुद्दे को लेकर सभी पत्रकार साथियों से सुझाव मांगा गया पत्रकारों के साथ हो रहे लगातार दुर्व्यवहार से आक्रोशित पत्रकारों ने एक स्वर में मीडिया को आड़े हाथों लेने वालों पर कड़ी कारवाई करने की बात कही युवा वर्ग के पत्रकारों ने प्रेस क्लब में कहा कि चाहे सत्ता में बैठे नेता हो या प्रशाशनिक अधिकारी किसी का भी मीडिया कर्मियों के प्रति दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा फिर विपक्ष के लोगो की क्या हैसियत हार की ठीकरा पत्रकार सुमन पांडेय पर निकालने वाले राजीव अग्रवाल और उनके साथियों को पार्टी की से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की गई इधर बीजेपी नेता धरम लाल कौशिक और भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए सभी पत्रकारों ने विरोध स्वरूप शहर के मुख्य मार्गों से बाइक रैली निकाली और बीजेपी दफ्तर पहुच राजीव अग्रवाल एंड पार्टी को जमकर कोसा उन्हें होश में आने की चेतावनी देकर पत्रकार एकता और बिलासपुर प्रेस क्लब जिंदाबाद के नारे लगाए इधर बुधवार को 12 बजे नेहरू चौक पर सभी पत्रकारों ने धरना देने का निर्णय लिया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!