बिलासपुर.समाज मे महिलाओं के प्रति मान सम्मान और उनकी परेशनियों के लिए कानून बनने के बाद भी क्या आज भी महिलाओं की स्थिति बेहतर है हर रोज महिलाओं को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है क्योंकि कुछ पुरूष आज भी अपनी गंदी मानसिकता से उभर नही पाए हैं ऐसी ही एक छोटी कहानी को फिल्मी रूप दिया है शहर के युवाओं ने देर रात कामकाजी महिलाओं को कितना दो चार होना पड़ता है इसकी छोटी सी झलक देखने को मिलेगी थ्री एएम टैक्सी शार्ट फिल्म के जरिए।
थ्री एएम टैक्सी फिल्म उन पुरुषों की मानसिकता पर बनाई गई है जो किसी ना किसी कारण से परेशान हैं और अपने अंदरूनी जलन और गुस्से को राह चलती महिलाओं पर उतारने में हर रोज आमादा रहते हैं इस 35 मिनिट की बड़ी शार्ट मूवी के बारे शहर के युवा डायरेक्टर अंकित नवग्वाल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों जो बताया कि पूरी फिल्म महिलाओं के उत्पीड़न पर आधारित है समाज मे मान-सम्मान होने के बाद भी महिलाओं को दो चार होना ही पड़ता है जबकि उनके प्रति हो रहे अत्याचार को लेकर तरह तरह के कानून भी बने हैं युवा डायरेक्टर ने प्रेस क्लब में फिल्म का पहला ट्रेलर लॉन्च कर बताया कि फिल्म में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनो रोल शहर के कलाकारों ने निभाया है वही फ़िल्म की मुख्य कलाकार नीलम परथानी की आवाज बनी उसलापुर सागरदीप कालोनी की प्रगति राव इस फिल्म में पुरूष के उस रोल को दिखाया गया है जो वो रात के अंधेरे में अदा करते है
किस तरह बिना डर के वह एक कामकाजी महिला को परेशान करता है वो भी बिना लोक लाज और कानून के ख़ौफ से दूर जब एक पुरूष अपने ही घर से तंग आ जाता है तब उसकी मानसिकता बदल जाती है और वह उतारू हो जाता है हैवानियत पर फ़िल्म का फोकस इसी बात पर किया गया है वही फ़िल्म के माध्यम से समाज में संदेश देने का प्रयास थ्री एएम टैक्सी मूवी की टीम ने किया है कि आज भी हमारा समाज महिलाओं को लेकर कहा खड़ा है जबकि हम महिलाओं को साथ कि बराबरी देने की बाते करते हैं इसके बाद भी समाज मे इस तरह के कृत कम होने का नाम क्यो नही ले रहे।प्रेस क्लब में फिल्म के लांचिंग अवसर पर एक्टर ऋषिकेश पुरोहित,विकास अग्रवाल(फिल्म के सपोर्टर),प्रगति राव और अभिषेक द्विवेदी मौजूद थे।
हिंदी-इंग्लिश डायलॉग मिक्स मूवी..
थ्री एएम टैक्सी शार्ट मूवी का नाम दिल्ली में हुए देश को झकझोर देने वाले निर्भया कांड से लेकर जोड़ा और बनाया गया है 35 मिनिट की पूरी फिल्म एक टैक्सी ड्राइवर पर आधारित है थ्री एएम टैक्सी फिल्म की टीम ने बताया कि फिल्म में हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं के डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है।वही टेक्निकल वर्क चेन्नई तो म्यूजिक आस्ट्रेलिया की टीम से लिया गया है मूवी के सीन शहर के राजकिशोर नगर,छट घाट और सरकंडा में फिल्माया गया है करीब एक लाख रुपए के बजट की इस मूवी को फिल्माने वाली टीम फ्यूचर प्लानिंग कर और अच्छी फिल्में उतारने के प्रयास में है ताकि समाज को नई दिशा दी जा सके।