व्यापार मेले के उद्घाटन में बोले सीएम-बिलासपुर मेरा दूसरा घर,उद्योगों को देंगे बढ़ावा,भय मुक्त होगा वातावरण..

बिलासपुर. व्यापार विहार के त्रिवेणी भवन में आयोजित 19 वे व्यापार मेले का सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार की शाम दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया।इस दौरान सीएम ने जहा एक तरफ 15 साल की बीजेपी सरकार पर तंज कसा तो वही प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने सीएसआईडीसी से खरीदी करने का प्रस्ताव अगले कैबिनेट में लाने की बात कही।सीएम ने कहा कि पिछले 15 वर्षों की सरकार ने खुद व्यापार करने में लगी रही जिसका सीधा उदाहरण की बीजेपी सरकार के सीएम को कमीशन खोरी बंद करो बोलना पड़ गया था।

छत्तीसगढ़ में जेम ई-पोर्टल की जगह छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम से शासकीय विभागों में सामग्री खरीदी की जायेगी। इसके लिए अगली केबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19वें राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मेले के उद्घाटन अवसर पर किया।

व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी सभागार में आयोजित पांच दिवसीय भव्य मेले के उद्घाटन समारोह में श्री बघेल ने कहा कि जेम (गवर्मेंट ई-पोर्टल) के माध्यम से भंडार क्रय करने से न केवल राज्य के औद्योगिक और व्यापारिक हितों और रोजगार को नुकसान हो रहा है। इसलिये पूर्ववत् सीएसआईडीसी के माध्यम से खरीदी करने का फैसला लिया जायेगा। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि वे जो सामग्री प्रदाय करें वे उच्च गुणवत्ता के हों और हम उसका उपयोग करके गर्व करें कि यह हमारे प्रदेश के उद्योगों से निर्मित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई उद्योग नीति 2019 के लिए उद्योगपति अपने सुझाव दें। उनके सुझाव के अनुसार ही नई नीति बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की उद्योग नीति में जो अच्छी बातें हैं उन्हें प्रदेश की उद्योग नीति में शामिल किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि कोयला और लोहा के अतिरिक्त कृषि व सब्जी आधारित तथा प्रदूषण रहित उद्योगों को प्राथमिकता देंगे। सरकार की मंशा है कि स्थानीय उद्योगों के साथ ही बाहर से आने वाले उद्योगपतियों को भी राज्य की नीति से प्रोत्साहन मिले, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!