सारंगढ.टीआई अकीक खोखर के जशपुर ट्रांसफर के बाद जिले से कार्यमुक्त किया गया है।तत्कालीन रेंज आई.जी. दिपांशु काबरा द्वारा जनवरी 2018 में स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट सेल (SIU) का गठन किया गया था जिसमें अनसुलझी चोरी, धोखाधड़ी, चिटफंड जैसे महत्वपूर्ण मामलों की विवेचना के लिये निरीक्षक श्री खोखर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था जहां श्री खोखर अपने स्टाफ के साथ 06 माह में ठगी, चोरी, धोखाधड़ी, फर्जी जमीन रजिस्टरी, चिटफंड के एजेंट व डायरेक्टर जो लम्बे समय से पुलिस पकड़ से बाहर थे, इन्हे बडी सूझबुझ से गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया SIU में रहते हुये श्री खोखर व उनकी टीम द्वारा उच्च तकनीक का प्रयोग करते हुये फोन टेपिंग के माध्यम से महाराष्ट के नागपुर एवं उत्तर प्रदेश से 8 साल पुराने अपराधियों को पकड़कर छत्तीसगढ़ लाये इसी तरह रेंज के 8-10 साल पुराने कई अनसुलझे मामलों को सुलझाया ।
SIU में किये गये उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए जुलाई 2018 सारंगढ़ का प्रभारी थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान सीमावर्ती राज्य से हो रही गांजा तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ी यह गांजा परिवहन के मामले में जप्त हुये प्रदेश की दूसरी बड़ी कार्यवाही थी जिले से कार्यमुक्त होते समय श्री खोखर अपनी सफलता का श्रेय आई.जी. दिपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अति.पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, अनुविभागीय अधिकारी अनिल तिवारी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन तथा थाना सारंगढ़ एवं SIU स्टाफ द्वारा किये गये टीमवर्क को दिया हैं । पुलिस अधीक्षक श्री झा द्वारा अपने कार्यालय में भेंट कर उनके कार्यकाल की प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं देते हुये उन्हें नयी पदस्थापना जिला जशपुर के लिये कार्यमुक्त किया।