बिलासपुर.सिम्स चिकित्सालय के अधिकारीयो कर्मचारियों, वार्ड बॉय, आया बाई, सिक्युरिटी गार्ड्स और नर्सो को आगजनी की घटनाओं से बचने के उपाय एवम फायर एक्सटङ्गुज़र को चलाने की विधि की जानकारी देने सिम्स अस्पताल के लेक्चर हाल में अग्नि घटनायें रोकने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में अग्नि शमक विशेषज्ञ तरुण प्रशन्नो के द्वारा अग्नि के प्रकार, उनसे होने वाली दुर्घटना, उनसे बचने के उपाय, असेम्बली पॉइंट, और आग बुझाने के मशीनों और उनके उपयोग पर विस्तृत में जानकारी दी गई।कार्यशाला में चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी पी सिंह, सहायक अधीक्षक डॉ लखन सिंह, प्रभारी नर्सिंग अधिकारी शीला बोगी, कार्यालय अधीक्षक विजय वर्मा, सिक्योरिटी इंचार्ज कमलेश दीवान , कर्मचारी नेता रविन्द्र तिवारी, श्रीमती नीतू स्वर्णकार व आशारानी चंद्राकर सहित लगभग 120 लोगो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।