बिलासपुर. सीबीएसई के लिए पर्चा लीक होना यहां दोहरी मुसीबत का सबब बन गया है क्योंकि दसवीं-बारहवीं के आधे से ज्यादा पेपर शहर के तीन केन्द्रों में जंच चुके हैं.
सीबीएसई के दसवीं- बारहवीं के परचे लीक होने से छात्रों में खलबली मची हुई है लेकिन शहर के तीन केन्द्रों में लाखों कापियां जंच चुकी हैं, उन पर संशय बरकरार है. केन्द्रीय विद्यालय -तोरवा, डीएव्ही- बसंत विहार में सीबीएसई ने इस बार कॉपी जॉचने केन्द्र बनाया है. इसमें आसपास की ऩामी स्कूलों के टीचर कॉपी जांच रहे हैं. पूरी प्रक्रिया में लाखो रुपए खर्च करके सीबीएसई ने आधे से ज्यादा पेपर जंचवा भी लिए हैं. बताते हैं लीक पेपर भी जंचने के लिए आ चुके हैं.
ऐसे जंचते हैं बंडल
उत्तरपुस्तिका का पहला पन्ना फाड़कर उस पर स्कूल का कोड और अलग रोल न. लिखा जाता है. फिर एक कॉपी को आधी- आधी दो शिक्षक जांच कर नम्बर टोटल करते हैं.