बिलासपुर.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेश पांडे ने कहा कि घटिया निर्माण के कारण शहर के सड़के रोज रोज धंस रही है सीवरेज परियोजना 10 साल से अधिक समय बीत जाने पर भी पूरी नहीं हो सकी है इसके कारण बिलासपुर मे न जाने कितनी मौते हो गयी और न जाने कितने लोगो को दुर्घटनाओ का शिकार हुए और कई रोगो के गिरफ्त मे आये शायद ये सरकार को नही दिखा। सीवरेज योजना जनता के पैसो के साथ खिलवाड़ था और लोगो का कहना है ये योजना कभी भी सफल नही होगी।शहर की सड़के रोज धोखा दे रही है जनता को। शहर मे पर्याप्त बस स्टैंड नही है कंडम बसो से लोग सफ़र करते है।निगम कभी भी गर्मी हो या बरसात पृवेंटीव प्रबन्धन नही कर पाया और न ही आपदा प्रबन्धन कर सका। शहर के लोग पूरी गर्मी पानी को तरसते रहे और प्रदुषित पानी से बीमार भी हुए और बरसात मे पानी की ड्रेन समस्या और सडको मे भरा पानी दुर्घटना को आमंत्रित करता है।