बिलासपुर. लिंक रोड़ मोतीलाल पेट्रोल पंप के सामने अचानक धसी सड़क को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने मंत्री की मॉनिटरिंग और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तंज कसा है।उन्होंने कहा कि सरकार जनता को गुमराह करने की बजाए अगर ठीक तरीके से काम करे तो ज्यादा बेहतर होगा।
रविवार की दोपहर मोती लाल पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्मार्ट सिटी का विकास देखने को मिला एक बार भी सड़क अचानक धस गई और बाइक सवार उसकी गड्ढे में गिर गया।इस घटना के बाद कांग्रेसियो को सरकार और मंत्री अमर अग्रवाल को घेरने का फिर से मौका दिया।कांग्रेसियो से बाइक सवार को मुआवजा देने की मांग के साथ संबंधित ठेकेदार पर करवाई की मांग की तो वही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने मंत्री अमर अग्रवाल को आड़े हाथों लिया।उन्हों इस घटना को लेकर जुमला कसा की ए भाई जरा देख के चलो आगे भी नही पीछे भी क्योंकि ये खोदापुर है।उन्होंने कहा कि मंत्री अपना जन्मदिन मनाने में व्यस्त हैं और इधर शहर की सड़क धस रही है इससे स्मार्ट सिटी के विकास का अनुमान लगाया जा सकता है।श्री पांडेय ने कहा कि देश का चौकीदार एक रुपए में काम करने की बात जांजगीर में कहकर चले जाते है क्या यही है रमन सरकार के 15 सालो का विकास देश की जनता के लिए काम करने की बजाए बीजेपी सरकार उन्हें गुमराह कर रही है।