आज राज्यपाल जायेगे दिल्ली , पूर्व सीएम बघेल, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद आज आएंगे रायपुर, रेल यात्रियों को बड़ी राहत…

राज्यपाल रमेन डेका आज पिथौरा प्रवास पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे दोपहर 1:30 बजे राजभवन,रायपुर से प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3:00 बजे सर्किट हाउस पिथौरा में अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक के दौरान वे जिले के विकास कार्यों, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. बैठक के पश्चात राज्यपाल डेका पिथौरा से पुनः राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे.



पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली जाएंगे. आज शाम 8:30 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे. जहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात कर सकते है. इस दौरान 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर चर्चा संभव है. 


आज आएंगे पुरी शंकराचार्य 

श्रीगोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती आज रायपुर पहुंचेंगे. वे सुबह सारनाथ एक्सप्रेस से राजधानी आएंगे, जहां रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु उनका स्वागत करेंगे और उन्हें सुदर्शन संस्थानम ले जाया जाएगा. शंकराचार्य 7 जुलाई तक यहीं पर प्रवास करेंगे. शुक्रवार शाम 5:30 बजे दर्शन और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, वहीं 5 जुलाई को सुबह 11:30 बजे से दर्शन और दीक्षा कार्यक्रम संपन्न होंगे.


चैंबर भवन में व्यापारियों की साइबर कार्यशाला आज

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स आज एक साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा. यह कार्यशाला रायपुर पुलिस प्रशासन के सहयोग से बाम्बे मार्केट स्थित चैंबर भवन में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी. कार्यक्रम के संयोजक और चैंबर के उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन ने बताया कि कार्यशाला में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ महेंद्र सिंह राजपूत, चिंतामणी साहू और नितेश राजपूत व्यापारियों को साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों और डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित रखने के तरीकों की जानकारी देंगे.


दुर्ग-पटना के बीच 4 फेरे के लिए एक और स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दुर्ग और पटना के बीच एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 08797 (दुर्ग-पटना साप्ताहिक स्पेशल) दुर्ग से 7, 14, 21 और 28 जुलाई को हर सोमवार को कुल चार बार चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08798 (पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल) पटना से 8, 15, 22 और 29 जुलाई को हर मंगलवार को चार फेरे लगाएगी. इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 2 एसी-थर्ड, 13 स्लीपर, 4 सामान्य और 2 एलआरडी कोच शामिल हैं, जिससे यात्रियों के लिए कुल 1008 बर्थ की व्यवस्था की गई है. 

यह विशेष ट्रेन दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी जंक्शन, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, कतरासगढ़, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना स्टेशनों पर रुकेगी.



छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेटछत्तीसगढ़ में मानसून पूरी रफ्तार में है. अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधि जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी वर्षा से बाढ़ की संभावना जताई है. प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ अंधड़, व्रजपात की संभावना है. एक-दो क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है, जिसका मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के जिले रहने की संभावना है. 







You May Also Like

error: Content is protected !!